उत्तर प्रदेशबांदाराज्य खबरें

रात के अंधेलें में लाल सोने का काला खेल।

भूरागढ़ चौकी इंचार्ज पर मोरम चोरों को सह देने व वसूली करने का आरोप।

जन एक्सप्रेस/बांदा: सीजन आते ही जिले में बालू खनन का अवैध खनन व चोरी का खेल शुरू हो जाता है।और बीते वर्षों में मोरम और वर्दी का रिश्ता छिपा नहीं है।कई बार तो जिले में मोरम खनन के चक्कर में बड़े बड़े सेटिंग वाले थानेदार तक संस्पेंड हो चुके हैं।जिसकी बानगी गिरवां थाने में डीजीपी टीम पर हमला जो मामला पूरे प्रदेश में सुर्खियों बना रहा और हाल ही में एक मीडिया संस्थान द्वारा वायरल खबर ने खनन व खाकी की पोल खोली थी और उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने मामले में संज्ञान लेते ही कार्यवाही तय कर दी थी और कार्यवाही हुई भी लेकिन अभी ज्यादा दिन बीते ही नहीं थे

कि अवैध खनन की शिकायत फिर जोर पकड़ने लगी।खैर छोड़िए हम अभी हाल का ही मामला बताते हैं।जिले के मटौध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के बोधी पुरवा के ठाकुरदेव बाबा के बगल में नदी किनारे रात होते ही पांच से छह ट्रैक्टर अवैध खनन व परिवहन मे लग जाते हैं।इस अवैध खनन व परिवहन मे तीन नाम सामने आऐ पहला राजकुमार निषाद,दूसरा लाला यादव और तीसरा भूरागढ़ चौकी प्रभारी दारा सिंह।तीनों के अलग अलग काम हैं शांम अंधेला होते ही राजकुमार अपने खेतों के पास से(नदी किनारे) से ट्रैक्टरों में बालू भरवाता है लाला उसे ले जाकर आर्डरों में शहर में सप्लाई करता है।और भूरागढ़ चौकी इंचार्ज इन दोनों से तीन/चार हजार रूपये प्रति टैक्टर रातभर की वसूली करते हैं एक ट्रैक्टर रात भर में पांच/छः चक्कर लगता है।इन ट्रैक्टरों में एक ट्रैक्टर राजकुमार का और एक ट्रैक्टर लाला यादव का है। बाक़ी सब किराये में ले रखे हैं जिनसे रात के अंधेलें मे राजस्व की चोरी व अवैध परिवहन किया जाता है और ये बीते कई माह से चल रहा है हाल ही में इसकी शिकायत जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश से हुई थी तो कुछ दिनों के लिए खनन बंद हो गया था। लेकिन मामला शांत होते ही रात के अंधेरे में फिर लाल सोने की चोरी का खेल शुरू हो गया है।हांलकि इस मामले में अभी तक पुलिस का कोई पक्ष सामने नहीं आया है।और अगर आता है तो हम उसे भी प्रकाशित करेंगे।और अगर मामले में सत्यता मिली तो लगता है एक बार फिर भूरागढ़ चौकी पर कार्यवाही तय है। सूत्रों से पता चला कि पडोसी खेत वाला किसान परेशान हैं‌।उसकी फसलों को रौंदाकर राजकुमार लोड ट्रैक्टर निकलता है जिससे बेचारे किसान की पूरी फसल बर्बाद हो जाती है। पीड़ित अगर राजकुमार से उलाहना देता है या विरोध करता है तो राजकुमार उसे गंदी गंदी गालियां देता है।पीड़ित किसान बेचारा चुपचाप रह जाता है। लेकिन जन एक्सप्रेस की टीम पहुंचने पर पीड़ित को न्याय का भरोसा दिलाया गया व पुलिस अधीक्षक से मिल अपनी फरियाद करने के लिए भी कहा गया हो सकता है मंगलवार को पीड़ित किसान पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल से मिलकर अपनी व्यथा व अवैध खनन के खेल का भंडाफोड़ करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button