उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें

शाहगंज महोत्सव की तैयारियों को मिली रफ़्तार, 4–5 दिसम्बर को होगा भव्य आयोजन

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर आगामी शाहगंज महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शाहगंज में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता विधायक रमेश सिंह और जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में अधिकारियों से महोत्सव के सभी आयामों की गहन समीक्षा की गई और समयबद्ध तैयारी के निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान यह अवगत कराया गया कि शाहगंज महोत्सव का आयोजन 04 और 05 दिसम्बर को प्रस्तावित है। कार्यक्रम के पहले दिन सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा, जबकि दूसरे दिन विभिन्न विभागों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित स्टॉल लगाए जाएंगे। इस दो दिवसीय आयोजन का उद्देश्य क्षेत्रीय कला, संस्कृति और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है, साथ ही जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है।

अधिकारियों को यातायात एवं पार्किंग प्रबंधन, मंच निर्माण, सजावट, प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता, पेयजल उपलब्धता, स्वास्थ्य सहायता तथा अग्निशमन जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने विभागवार तैयारी की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि महोत्सव की सभी गतिविधियाँ गुणवत्तापूर्ण ढंग से और समय सीमा के भीतर पूरी की जाएं।

बैठक के बाद विधायक और जिलाधिकारी ने आयोजन स्थल का स्थलीय निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं की प्रगति का जायजा लिया और जहाँ आवश्यक पाया, वहाँ सुधार कराने के निर्देश दिए।

अंत में, सभी विभागों को परस्पर समन्वय बनाते हुए महोत्सव को सफल, सुरक्षित और आकर्षक बनाने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में उपजिलाधिकारी शाहगंज सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button