पुलिस मुठभेड़ में गोकशी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, पैर में लगी गोली

जन एक्सप्रेस/ प्रतापगढ़: जिले के आसपुर देवसरा थाना इलाके में पुलिस और गोकशी के आरोपी के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी हुआ घायल, पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी दीपक भूकर द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी विजेन्द्र सिंह पुलिस टीम के साथ थाना इलाके के भीखमपुर नहर पुलिया के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया तो वह भागने के चक्कर मे संतुलन खो बैठा और मोटरसाइकिल समेत गिर पड़ा। जब पुलिस उसके करीब गई तो वह पुलिस पर फायरिंग करने लगा। पुलिस की जबाबी फायरिंग में उसके दांये पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस घायल बदमाश को ईलाज हेतु अस्पताल ले गई। गिरफ्तार अभियुक्त गोवध, हत्या का प्रयास व पशु क्रुरता अधिनियम के अभियोग से संबंधित शातिर अभियुक्त ओंकारनाथ है पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट, एक तमंचा व कई कारतूस बरामद किया। पुलिस ने बताया कि बीते सितम्बर माह में थाना इलाके के कोपा गांव में स्थित ढकवा-पट्टी मार्ग पर पुलिया के निकट सड़क किनारे बोरों में गोवंशीय पशुओं का मांस मिलने के संबंध में थाने पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी। जिसके कुछ दिनों बाद गोतस्करों का एक गिरोह जो गोवंशीय पशुओं की तस्करी करने जा रहा था थाना इलाके के सेतापुर गांव के खटखटवा पुल के पास पुलिस को देखकर पुलिस कर्मियों पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर मुकदमा दर्ज किया था। इन सभी घटनाओं के बाद पुलिस सरगर्मी से गोतस्करों की तलाश कर रही थी। रविवार भोर में क्षेत्र में चेकिंग के दौरान गोकशी के आरोपी की पुलिस से हुई मुठभेड़ में वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसके विरुद्ध थाने पर गोतस्करी के साथ ही अन्य गम्भीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
सीओ पट्टी मनोज कुमार ने बताया कि ओंकार गोकशी के दो मुकदमों में वांछित था। पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ है। उसके पास से तमंचा व कारतूस के साथ ही मोटरसाइकिल बरामद हुई है। मुठभेड़ में घायल बदमाश को अस्पताल भेजने के साथ ही अन्य कार्रवाई की जा रही है।






