मनोरंजन
Bhediya के सेट पर वापस लौटे वरुण धवन
वरुण धवन, अनिल कपूर, नीतू कपूर और कियारा आडवानी की फिल्म जुग-जुग जीयो एक फैमली ड्रामा फिल्म थी जिसे लोगों का प्यार मिला था। वरुण धवन ने फिल्म में अच्छी एक्टिंग की थी। अब वरुण धवन अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में फिर से व्यस्त हो गये हैं। वरुण धवन साल की अपनी दूसरी रिलीज के लिए तैयार हैं। स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू करने वाले अभिनेता अगली बार भेड़िया में नजर आएंगे। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित भेड़िया हॉरर-कॉमेडी शैली में मैडॉक फिल्म्स की तीसरी फिल्म है। भेड़िया से पहले स्त्री और रूही रिलीज हो चुकी हैं। वरुण ने भेड़िया के सेट से कुछ तस्वीरें साझा की है।