विदेश
पाकिस्तान में ऑडियो लीक को लेकर बवाल
खुफिया मशीने लगी हैं। जो कुछ बातें होती हैं उसे कोई और भी सुन रहा हो और फिर उसे लीक करने लगे। कभी ऐसा हुआ तो जाहिर है कि मुल्क में राजनीतिक उठा पटक शुरू हो जाएगी। इन दिनों पाकिस्तान में कुछ ऐसा ही हो रहा है। वहां प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और उनके पार्टी के नेताओं के कथित ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम हाउस की करीब 100 घंटों की रिकॉर्डिंग डॉर्क वेब पर बिक रही है। कथित तौर पर पाकिस्तान सरकार के नेताओं के तीन ऑडियो क्लिप ऑनलाइन उपलब्ध हैं, जिनमें से एक क्लिप में कथित तौर पर उच्च सुरक्षा वाले पीएम हाउस में सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के कई वरिष्ठ नेताओं के बीच की बातचीत के है।