देश

रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला प्रेमी युगल का शव,गोली मारकर की आत्महत्या

जन एक्सप्रेस/सुनहरा।
लखीमपुर खीरी। मैगलगंज थाना क्षेत्र में खाखरा गांव के पास बुधवार सुबह रेलवे ट्रैक के किनारे प्रेमी युगल की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मौके से 15 बोर का तमंचा, लड़की का बैग व लड़के का पिट्ठू बैग बरामद हुआ है। दोनों के कान के ऊपर गोली लगने के निशान हैं। युवक पवन (17) पुत्र दिनेश व युवती रेखा पुत्री संतोष कश्यप निवासी भुडिया कचूरा कोतवाली महोली के रूप शिनाख्त हुई है। जानकारी होने पर मौके पर एसपी विजय ढुल पहुंचे और महोली व मैगलगंज इंस्पेक्टर दलबल के साथ पहुंचे। बताया जा रहा है कि प्रेमी युगल कल शाम 5 बजे अपने घरों से निकले थे। बुधवार सुबह मैगलगंज थाना क्षेत्र के खखरा गांव स्थित सीतापुर शाहजहांपुर रेलवे ट्रैक के किनारे दोनों के शव क्षत विक्षत अवस्था मे पड़े मिले। लड़का और लड़की का शव देखकर ग्रामीणों ने मैगलगंज पुलिस को सूचना दी सूचना पर इंस्पेक्टर मैगलगंज चंद्रकांत सिंह दल बल के साथ पहुंचे और मृतक युगल के विषय में जानकारी जुटाई मृतक युगल की पहचान रेखा पुत्री संतोष कश्यप उम्र लगभग 17 वर्ष पवन चौबे पुत्र दिनेश चौबे उम्र लगभग 17 वर्ष निवासी कचूरा कोतवाली महोली जिला सीतापुर के रूप में हुई।प्रेमी युगल एक दिन पहले मंगलवार से घर से गायब थे लड़की पक्ष के लोगों ने महोली कोतवाली में इस संबंध में अभियोग भी दर्ज कराया था। सूचना पर महोली कोतवाल भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी इंस्पेक्टर मैगलगंज द्वारा सूचना देने के बाद क्षेत्राधिकारी मितौली शीतांशु कुमार पुलिस अधीक्षक लखीमपुर विजय ढूल भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया और मृतक प्रेमी युगल के परिजनों से बातचीत कर घटना के संबंध में जानकारी जुटाई पुलिस को मौके से एक 15 बोर का तमंचा एक कारतूस भी मिला
घटना स्थल को देखकर ऐसा प्रतीत होता था पहले लड़की कनपटी से सटाकर गोली मारी है और उसके बाद लड़के ने स्वयं को गोली मारी है फिलहाल मैगलगंज पुलिस ने प्रेमी युगल के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Attachments area

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button