अभद्रता को लेकर व्यापारियों ने केस्को एमडी को सम्बोधित ज्ञापन सौपा
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल ट्रस्ट के महानगर अध्यक्ष जसवीर दीवान के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल सिविल लाइंस स्थित केस्को कार्यालय पहुंच कर केस्को एमडी को सम्बोधित ज्ञापन एई लव बंसल को सौंपा। व्यापारी प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि एक तरफ जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा कोरोना काल के बाद से लगातार प्रदेश के व्यापारी और उद्यमियों के लिये अनेक योजनाएं लाकर व्यापारियों का सहयोग कर रहे हैं तथा कोरोनाकाल में हुई क्षति से उबारने का प्रयास कर रहे है।
वहीं कानपुर केस्कों के नवाबगंज डिवीजन के कम्पनी बाग में सबस्टेशन पर तैनात जे. ई. अभिमन्यु सिंह द्वारा व्यापारियों से निरन्तर अभद्रता व बदजुबानी की जा रही है। 28 जनवरी को हमारे व्यापार मंडल के सम्मानित व्यापारी रैना मार्केट स्थित प्रतिष्ठित रेस्टोरेन्ट के संचालक शिवम द्वारा जे.ई. अभियमन्यु सिंह से अपने रेस्टोरेन्ट के बिजली के बिल के सम्बन्ध में वार्ता की तो उक्त जे.ई. द्वारा हमारे सम्मानित व्यापारी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया तथा ऐसी भाषा शैली का प्रयोग किया गया जो कि सभ्य समाज में कतई स्वीकार नहीं हैं। उक्त जे.ई. ने कहा कि आप फांसी लगाये या कुछ करो हमें हमारे बिल से मतलब हैं और जाओ सरकार से धन्धे के नाम पर मुफ्त में बिजली देने को कहो । उक्त जे. ई. की अभद्रता से हमारा व्यापारी बहुत ही आहात हुआ तथा कानपुर नगर व्यापारी समाज बहुत ही रोष में हैं, उक्त दबंग जे.ई. पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की कृपा करें, ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी बात किसी भी व्यापारी अथवा उपभोक्ता से न की जाये।