देश
मामूली विवाद में बेटे ने की अपनेे ही मां-बाप की निर्मम हत्या
हत्या के बाद आरोपी पुत्र फरार जांच में जुटी पुलिस
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम छोटका दुल्हापुर हनुमंत नगर में एक कलयुगी बेटे ने मामूली से विवाद के चलते अपने मां-बाप को मौत के घाट उतार दिया । मौके पर पहुंची कोतवाली देहात पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के बाद से ही आरोपी मौके से फरार है ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम छोटका दुल्हापुर में मायाराम प्रजापति 61 वर्ष उसकी पत्नी मुन्नी देवी 57 वर्ष तथा उसके दो पुत्र सोहन 32 वर्ष व राममूर्ति 28 वर्ष रह रहे थे । मायाराम का बड़ा पुत्र कई वर्षों से अपने मां-बाप तथा भाई से अलग रह कर अपना जीवन यापन कर रहा था। मायाराम का छोटा पुत्र राममूर्ति उसी के साथ रहता था जिसके कारण मायाराम द्वारा अर्जित संपत्ति उसीको मिलती थी । हालांकि सभी मजदूर परिवार है, सोहन को पिता द्वारा राममूर्ति को अधिक लाभ दिए जाने की बात को लेकर बराबर विवाद खड़ा किया जाता रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो राममूर्ति ज्यादातर परदेस में रहकर मेहनत मजदूरी करता है। राममूर्ति तथा सोहनलाल की शादी एक ही घर में दो सगी बहनों के साथ पास के ही गांव सोनारडीह फरेंदा में हुआ है । सोहनलाल अपने छोटे भाई की पत्नी से अक्सर झगड़ा किया करता था। मंगलवार को दिन में भी गांव के पास गोभी के खेत में कार्य करते समय सोहनलाल अपने भाई की पत्नी से झगड़ रहा था । उसी समय बीच-बचाव करने पहुंचे मां बाप को भी उसने पास में पड़े डंडे से मारना पीटना शुरू किया, जिसके कारण पिता मायाराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि माता मुन्नी देवी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद से आरोपी सोहनलाल फरार है । पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि मां बाप की हत्या करने वाले सोहन की तलाश पुलिस कर रही है । छोटे पुत्र राम मूर्ति की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया तथा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।