देश
जिलाधिकारी ने सक्षम बिटिया अभियान के तहत वालंटियर को बांटे टेबलेट
पिरामल फाउंडेशन द्वारा चलाया जा रहा है सक्षम बिटिया अभियान
बलरामपुर। जनपद बलरामपुर में नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन द्वारा सक्षम बिटिया अभियान का संचालन किया जा रहा है इस अभियान के तहत गांव व कस्बों के ही वॉलिंटियर्स द्वारा 3 से 16 साल के बच्चों को शिक्षा प्रदान किया जा रहा है। इस अभियान के तहत मुख्य रूप से ऐसे बच्चों पर फोकस किया जा रहा है जो कि विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं, इसके अतिरिक्त वालंटियर से द्वारा अभिभावकों को बच्चों को शिक्षा प्रदान किए जाने हेतु विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
इस अभियान को प्रोत्साहित करने के लिए मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सक्षम बिटिया अभियान के तहत बच्चों को मोहल्ला क्लास से माध्यम से शिक्षा देने वाली प्रदान करने वाले 25 वॉलिंटियर्स को जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति द्वारा लेनोवो टैबलेट दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त वॉलिंटियर्स द्वारा बेहतरीन कार्य किया जा रहा है उनके द्वारा बच्चों को शिक्षा प्रदान कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उनका यह कार्य बहुत ही सराहनीय है। इस अवसर पर पिरामिड फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर विवेक राणा ने बताया कि जनपद में सक्षम बिटिया अभियान के तहत 25 वॉलिंटियर्स को टैबलेट प्रदान किया गया है। 25 टैबलेट अमेजन संस्था द्वारा दिया गया है।
इस अवसर पर पीरामल फाउंडेशन के ज्ञानेंद्र पाठक, प्रोग्राम डायरेक्टर सलमानउद्दीन खान, प्रोग्राम मैनेजर विवेक राणा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ रामचंद्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी के एम पांडे, जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम, अरुण कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।