देश

संभाग के विधायकों के साथ कांग्रेस प्रभारी की फीडबैक बैठक

जयपुर । राजस्थान कांग्रेस की ओर से 17 अप्रैल से चलाए जा रहे विधायकों से वन टू वन फीडबैक कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जयपुर और बीकानेर संभाग के विधायकों से फीडबैक लिया जाएगा। राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कांग्रेस और समर्थित विधायकों के साथ वन टू वन वार्ता कर उनका फीडबैक ले रहे हैं। फीडबैक कार्यक्रम के दौरान तीनों नेता हर विधायक की सर्वे रिपोर्ट साथ लेकर बैठे हैं। विधायकों से उस सर्वे के आधार पर विधानसभा में उनकी स्थिति को लेकर आकलन भी कर रहे हैं। विधायकों से एंटी इनकंबेंसी समेत 13 सवाल पूछे जा रहे हैं।

कार्यक्रम के अंतिम दिन गुरुवार को दोनों सम्भाग बीकानेर ओर जयपुर संभाग के विधायकों के साथ फीडबैक होगा। इसमें जयपुर संभाग के जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, दौसा, अलवर जिले के विधायक और बीकानेर सम्भाग के बीकानेर, हनुमानगढ़, चुरू, गंगानगर के विधायक शामिल होंगे। राजस्थान कांग्रेस की ओर से वार रूम में पहले दिन 17 अप्रैल को अजमेर ओर जोधपुर, 18 अप्रैल को भरतपुर, कोटा ओर उदयपुर संभाग के कांग्रेस और समर्थित विधायकों के साथ बैठक की गई है। एक दिन के ब्रेक के बाद गुरुवार को जयपुर और बीकानेर संभाग के नेताओं के साथ बातचीत कर उनका फीडबैक लिया जाएगा।

राजस्थान में कांग्रेस की सरकार राजस्थान में रिपीट कैसे हो और प्रदेश में एक बार कांग्रेस एक बार भाजपा की सरकार बनाने की कड़ी को तोड़ा कैसे जाए? इन बिंदुओं पर मुख्यमंत्री गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा और प्रदेश प्रभारी रंधावा कांग्रेस और कांग्रेस समर्थित विधायकों के साथ वन टू वन चर्चा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की व्यस्तता के कारण फीडबैक कार्यक्रम के समय में थोड़ा बदलाव किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button