देश

स्वास्थ्य क्षेत्र में ड्रोन तकनीक को अपनाए हिमाचल सरकार : डॉ. भारती प्रवीण

सोलन । जिला सोलन के तहत कसौली में स्थित केंद्रीय अनुसंधान संस्थान ने मंगलवार को 119 वां स्थापना दिवस मनाया । जिसकी शुभारम्भ केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पंवर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस मौके पर अपने सम्बोधन में डॉ. भारती ने कहा कि पिछले 118 वर्षों में केंद्रीय अनुसंधान संस्थान ने कई उपलब्धियां स्वास्थ्य के क्षेत्र में अर्जित की हैं । उन्होंने कहा कि उनके लिए कसौली स्थित इस संस्थान में आना सौभाग्य की बात है । उन्होंने कहा कि कोरोना काल में वैक्सीन निर्माण में इस संस्थान की अहम भूमिका रही है ।

उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमाम वैज्ञानिकों और दवा निर्माताओं की कमेटी का गठन किया और स्पष्ट रूप से देश में ही वैक्सीन बनाने के निर्देश दिए । इसके लिए इस संस्थान ने विश्वास दिलाया और उसे कायम रखते हुए सैंकड़ों लोगों के जीवन को कोरोना महामारी से सुरक्षित किया । उन्होंने कहा कि 220 करोड़ की जनसंख्या वाले देश में भारत ने बड़े आसानी से वैक्सीनेशन मुहिम चलाकर इस चुनौती को पार किया है ।

उन्होंने कहा कि केन्द्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली में बी.एस.एल-III स्तर की प्रयोगशाला स्थापित करने को स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि यहां तपेदिक रोग के टीकों के वाणिज्यिक उत्पादन के लिए परीक्षण किए जा रहे हैं। उन्होंने आशा जताई कि संस्थान तकनीक के माध्यम से जन सेवा के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए भविष्य में नई ऊंचाइयां प्राप्त करेगा। उन्होंने इस अवसर पर कोरोना टीकाकरण, आयुष्मान भारत और डी-संजीवनी सहित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में ड्रोन तकनीक के उपयोग को व्यापक स्तर पर अपनाएं।

इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल, लोक निर्माण विभाग तथा युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button