देश

रंधावा पर मुकदमा रोकने पर अड़ी- विधायक दिलावर

सीकर । मैंने किसी की हत्या नहीं की फिर भी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने मुझ पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए 302 के तहत मामला भी दर्ज करवा दिया। मंगलवार को भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने आए विधायक मदन दिलावर ने यह बात कही। कांग्रेस के दोहरे चरित्र पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा के आपत्तिजनक दिए बयान पर न्यायालय के आदेश के बावजूद मुकदमा दर्ज नहीं करने पर कांग्रेस तुली है। विधायक दिलावर ने राजस्थान पुलिस पर राजनीतिक दबाव में कार्य करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि राजस्थान पुलिस एक कथित अपराधी के बचाव में निचली अदालत के आदेश को रूकवाने उपरी अदालत के सामने अधिवक्ताओं की फौज लेकर खड़ी है।

पत्रकारों से बातचीत में विधायक दिलावर ने बताया कि संगठन की राष्ट्रीय बैठक के बाद जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जाती है। बैठक में पिछली बैठक के प्रस्तावित कार्यां पर चर्चा के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर हासिल की गई उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के बारे में किए गए कार्यों पर विचार किया गया। भाजपा इसी क्रम में 30 मई से 30 जून तक अनेक कार्यक्रम आयोजित करेगी।

बगावत के बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया की वापसी के सवाल पर दिलावर ने कहा कि किन्हीं कारणों से वे घर छोड़ कर चले गए थे जो अब वापस लौट चुके हैं। महरिया के आने से भाजपा कार्यकर्ताओं के चेहरे पर चमक आई है।

कांग्रेस में उपेक्षा के शिकार रहे सुभाष महरिया को भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में बिना किसी पद के मंचस्थ किया गया। मंच पर प्रदेश पदाधिकारी विधायक दिलावर के सुभाष महरिया को अपने निकट तथा लोकसभा चुनाव में प्रतिद्वंद्वी होकर चुनाव जीते सांसद सुमेधानन्द, राजनीतिक दंश झेल चुके पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रणवा, पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा की दूरी पर कार्यकर्ताओं में काफी चर्चा रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button