ग्रुप सी भर्ती के लिए 20 जून से होंगी परीक्षाएं
चंडीगढ़ । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने प्रदेश में ग्रुप सी के करीब 32 हजार पदों के लिए होने वाली भर्तियों के लिए कार्यक्रम तैयार कर लिया है। आयोग द्वारा आगामी 20 जून से 31 जुलाई तक इन भर्तियों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने शनिवार को बताया कि परीक्षाओं का कार्यक्रम आने वाले दिनों में जारी कर दिया जाएगा।
एचएसएससी के अनुसार परीक्षा में नकल को रोकने के लिए चार-बार कोड वाले पेपर रहेंगे। इनमें उम्मीदवार का ब्यौरा हिडन होगा। इस तकनीक के जरिए पेपर लीक की आशंका जीरो फीसदी रहती है। 32 हजार भर्ती के लिए 3.26 युवाओं ने आवेदन किया है।
खदरी ने बताया कि सीईटी में ग्रुप सी के लिए 12वीं और ग्रुप डी के लिए दसवीं की न्यूनतम योग्यता मांगी है। अगर कोई छात्र इसके बाद अगली पढ़ाई भी करता है तो उसे सीईटी में वह अपडेट करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जब वह अपनी नौकरी के लिए फॉर्म भरेगा वह उस हिसाब से अपनी अधिकतम योग्यता वहां भर सकता है।