नामांकन दाखिले को लेकर डोमकल में तृणमूल और माकपा कार्यकर्ताओं में झड़प
कोलकाता । पंचायत चुनाव को केंद्र कर पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में हिंसा का दौर शुरु हो गया है। मुर्शिदाबाद के डोमकल में तृणमूल पर वामपंथी कार्यकर्ताओं को मारने-पीटने का आरोप लगा है। आरोप है कि तृणमूल समर्थकों ने माकपा कार्यकर्ताओं को बीडीओ कार्यालय में नामांकन दाखिल करने से रोकने की कोशिश की।
नामांकन दाखिले के दूसरे दिन शनिवार बीडीओ कार्यालय परिसर को कथित रूप से तृणमूल कार्यकर्ताओं ने घेर लिया, जिन्होंने वामपंथी कार्यकर्ताओं को डोमकल प्रखंड कार्यालय में प्रवेश करने से रोक दिया। दूसरी ओर, तृणमूल का आरोप है कि वामपंथी कार्यकर्ता जानबूझकर भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर हमले किए।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार तृणमूल कार्यकर्ता शनिवार सुबह से डोमकल बीडीओ कार्यालय परिसर में जुटने लगे थे। सुबह 10 बजे तक तृणमूल के लोग डोमकल प्रखंड कार्यालय परिसर में जमा हो गए। सुबह करीब 11 बजे जब वामपंथी और कांग्रेस के कार्यकर्ता-समर्थकों ने नामांकन दाखिल करने के लिए प्रखंड कार्यालय में घुसने की कोशिश की तो उन्हें कथित तौर पर रोक दिया गया। स्थानीय वाम नेतृत्व ने आरोप लगाया है कि पूरे बीडीओ कार्यालय परिसर को तृणमूल के लोगों ने घेर लिया है। जबरन नामांकन पत्र जमा करने के प्रयास में झड़प हुई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी स्थिति को नियंत्रण में नहीं ला सके। कुछ देर बाद और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। वामपंथियों ने आरोप लगाया कि तृणमूल के हमले में उनका एक कार्यकर्ता घायल हो गया है।