देश

धर्मपुर गयूण द्रुमण नाले की बाढ़ ने मचाई तबाही

मंडी । मंडी जिला के धर्मपुर क्षेत्र में बारिश कयामत बनकर बरसी। जिसके चलते उपमंडल के मंडप में गयूण द्रुमण नाले में भारी बाढ़ ने तबाही बरपा दी। यही नहीं नाले पर बनाया गया अस्थायी पुल भी बह गया। जबकि नाले के तेज बहाव में पुल निर्माण को लगे ठेकेदार की पोकलेन मशीन भी बह कर क्षतिग्रस्त होकर नाले में अटक गई। इसके अलावा पुल के निर्माण को लगाई गई सटरिंग में प्रयोग की गई लोहे की करीब 175 प्लेटें भी पानी के तेज बहाव में बह गई। जिससे ठेकेदार को भारी नुक्सान हुआ है।

शनिवार रात हुई मूसलाधार बारिश से नाले का बहाव इतना तेज था कि साईट पर खड़ी ठेकेदार की पोकलेन बहने के साथ क्षतिग्रस्त हो गई। इससे किसी तरह का जानी नुक्सान नहीं हुआ है। रविवार सुबह स्थानीय लोगों की मदद से पोकलेन को बाहर निकाला गया।

करीब साढ़े नौ बजे बारिश शुरू हुई जो करीब तीन चार घंटे विकराल होती रही। ठेकेदार संजय निराला को सुबह पता चला कि उनकी साईट में भारी नुकसान हुआ तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे उनके साथ कुछ लोग भी आए, जिन्होंने पोकलेन को बाहर निकालने में मदद की मगर उस समय पोकलेन वाहन नहीं निकल पाई।

संजय निराला के अनुसार यहां जो रेता, बजरी थी वह भी पूरी तरह से बह गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात को बादल फटा है तब इतनी तबाही हुई है। ठेकेदार ने बताया कि उनकी एक तरफ की अवटमेंट लगभग तैयार ही हो गई है, लेकिन दूसरी तरफ का जो काम चला था उसमें यह नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग की ओर से यह ठेका उनको मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button