सरकार की उदासीन से कन्हैयालाल के हत्यारों को नहीं मिली जल्द सजा- रामलाल शर्मा

जयपुर । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या हुए एक वर्ष बीत चुका है। तत्कालीन समय में सरकार ने कहा था कि हम न्यायिक प्रक्रिया को क़ानूनी रूप से जल्द पूर्ण करने का काम करेंगे और जल्द हत्यारों को सजा दिलाएंगे। परंतु एक साल बीत जाने के बावजूद भी सरकार उदासीन रवैये के साथ काम कर रही है।
शर्मा ने कहा कि आज भी कन्हैया लाल के परिजनों के साथ साथ तमाम वो लोग इस प्रकार की निर्मम हत्या की निंदा करते हैं और विरोध भी करते हैं। वे सभी चाहते हैं कि निर्धारित समय सीमा के अंदर सरकार पैरवी करके अपराधियों को सजा दिलाने का काम करें। ताकि लोगों में यह विश्वास हो सके कि अपराधियों को सजा तत्काल मिलती है।
उन्होंने कहा कि अगर सज़ा में विलंब होता है तो लोगों का विश्वास उठ जाता है। लेकिन राज्य सरकार राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रही है।






