देश

उद्धव ठाकरे पर देवेंद्र फडणवीस का पलटवार

महाराष्ट्र की राजनीति में जबरदस्त तरीके से संग्राम छिड़ा हुआ है। फिलहाल भाजपा को लेकर शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे से जबरदस्त तरीके से हमलावर है। इतना ही नहीं, उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीतिक हलचल को लेकर भाजपा को ही जिम्मेदार ठहरा दिया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जो कुछ भी हो रहा है, वह भाजपा के ही इशारे पर हो रहा है। इन सबके बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर पलटवार किया है।

फडणवीस का उद्धव ठाकरे पर पलटवार
अपने बयान में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुझे अपने पुराने मित्र और वर्तमान में प्रतिद्वंदी उद्धव ठाकरे पर तरस आती है। इसके साथ ही भाजपा नेता ने कहा कि उद्धव ठाकरे को मनोचिकित्सक की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उनकी सोच के ऊपर विपरीत परिणाम हुआ है और उसका प्रभाव दिख रहा है। फडणवीस ने कहा कि ऐसी मानसिकता में अगर कोई व्यक्ति कुछ बोलता है तो उस पर प्रतिक्रिया नहीं दी जाते हैं और मैं भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा।

लोगों में काफी नाराजगी
उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य और केंद्र में हो रही राजनीति को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है। ठाकरे ने कहा कि भारत में राजनीति अब आईपीएल की तरह हो गई है और कोई नहीं जानता कि कौन किस तरफ से खेल रहा है। उन्होंने कहा कि मैं जहां भी गया, मुझे वही तस्वीर दिखी। कोई काम नहीं हुआ, कोई योजनाएं जनता तक नहीं पहुंचीं। तो अब सोचने का समय है – क्या ये योजनाएँ लोगों तक पहुँच रही हैं या नहीं? उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सरकार अभी भी जनता के सवालों पर ध्यान देती नजर नहीं आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button