देश
गुजरात हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में सुनीता अग्रवाल ने ली शपथ
गांधीनगर । गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने रविवार को राजभवन में आयोजित समारोह में जस्टिस सुनीता अग्रवाल को गुजरात हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पद की शपथ दिलायी।
राजभवन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी, राज्य के संसदीय कार्य मंत्री ऋषिकेष पटेल और मुख्य सचिव राजकुमार उपस्थित थे। राज्यपाल, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और मंच पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने चीफ जस्टिस सुनीता अग्रवाल को पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी।
शपथ ग्रहण समारोह में राज्यमंत्री जगदीश विश्वकर्मा, गांधीनगर के मेयर हितेशभाई मकवाना, गुजरात के लोकायुक्त न्यायाधीश आरएच शुक्ला, राज्य सतर्कता आयुक्त संगीता सिंह, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, गुजरात हाई कोर्ट के न्यायाधीश, वरिष्ठ अधिकारी और अतिथि उपस्थित थे।