उत्तर प्रदेशबाराबंकी

स्कूलों में शौचालय निर्माण व अमृत सरोवर सहित अन्य विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर प्रस्तुत करें रिपोर्ट : जिलाधिकारी अविनाश कुमार

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बाराबंकी। जिला कलेक्ट्रेट स्थित लोग सभागार में जिला अधिकारी अविनाश कुमार सोमवार को प्रत्येक माह के प्रथम व द्वितीय सोमवार को 19 बिंदुओं पर आधारित जनपद के विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

यहां जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में गोवंश अथवा निराश्रित पशुओं के लिए संबंधित क्षेत्रों में फिटनेस रजिस्टर तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि पशु की सबसे पहले एंट्री करें साथ ही उनका चिकित्सीय परीक्षण अवश्य कराएं। गोशालाओं में वर्षा के जल निकासी की पर्याप्त सुविधा होनी चाहिए। आगे जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों की गोशालाओं का नियमित रूप से निरीक्षण करें। गोशालाओं में जलभराव आदि की समस्या ना हो उसके लिए समुचित व्यवस्थाएं उपलब्ध कराएं। एयर टैगिंग और टीकाकरण के कार्य भी नियमित तौर पर किया जाए।

पशुओं को गौशालाओं में रखने का हर संभव प्रयास किया जाए। जिलाधिकारी ने जनपद में शौचालय के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्कूलों में शौचालय आदि के निर्माण की प्रगति रिपोर्ट सत्यापित की जाए। बीएसए को निर्देशित करते हुए कहा कि एबीएस से शौचालयों के पुनर्निर्माण की प्रगति का नियमित अनुश्रवण करें। जनपद के स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में समुचित व्यवस्था की नियमित समीक्षा और निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करें।

अमृत सरोवर से जुड़े कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि जहां कार्य शेष रह गया है उसे तेजी से पूर्ण कराएं। साथ ही खंड विकास अधिकारी स्वयं जाकर नियमित रूप से कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को करें। इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह, अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार सिंह, एसडीएम रामनगर अनुराग सिंह, एसडीएम सिरौलीगौसपुर विश्वामित्र सिंह सहित समस्त उपजिलाधिकारी व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button