देश
युवक सेक्सटॉर्शन का शिकार: स्क्रीनशॉट वायरल करने की धमकी देकर ठगे रुपये
जयपुर । बस्सी थाना इलाके में एक युवक सेक्सटॉर्शन का शिकार हो गया। ठगों ने स्क्रीनशॉट वायरल करने की धमकी देकर हजारों रुपये ठग लिए। पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि सोना नगर, बस्सी निवासी राधेश्याम शर्मा ने मामला दर्ज करवाया है कि 23 अगस्त की दोपहर वह घर पर था। इस दौरान व्हाट्सप्प पर एक वीडियो काल आई, जिसे पिक करने पर एक निर्वस्त्र लड़की दिखाई दी। इसके कुछ देर बाद ही एक अन्य नंबर से व्हाट्सप्प पर स्क्रीनशॉट आया। जिसमें लड़की के साथ पीड़ित की फोटो थी। यह स्क्रीनशॉट वायरल करने की धमकी देकर जालसाजों ने 72 हजार रुपए हड़प लिए और अब और रुपयों की मांग कर रहे हैं।