उत्तराखंड

हरकी पैडी क्षेत्र में मचा रहे थे हुड़दंग, 6 गिरफ्तार

हरिद्वार । हरकी पैडी क्षेत्र में देर रात्रि लड़ाई झगड़ा कर हुड़दंग मचाते हुए छह लोगाें को पुलिस ने पर आपरेशन मर्यादा के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी का शांतिभंग की धारा में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है।

पकड़े गए आरोपितों के नाम अजय, दीपक निवासीगण भीमगोड़ा हरिद्वार, निखिल रावत निवासी कुम्हारघड़ा कनखल हरिद्वार, अक्षय निवासी लाटोवाली गली कनखल हरिद्वार, सुमित निवासी शिवधार हरिद्वार व करण निवासी इन्द्रेशनगर हरिद्वार बताए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button