निजी अस्पताल में गलत ऑपरेशन से जच्चा की मौत का लगा आरोप…..
शाहबाद: शाहबाद के एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद जच्चा की हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं, परिजनों ने उसके शव को शाहबाद के निजी अस्पताल ले आए और शव अस्पताल के बाहर रखकर गलत ऑपरेशन का आरोप लागते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जनपद बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के गांव गौरी धनौरा निवासी राजू सागर की पत्नी ममता (30) का शाहबाद के मोतीपुरा में मायका है। शुक्रवार रात को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे शाहबाद के निजी अस्पताल ले आए। जहां डॉक्टर ने उसका हीमोग्लोबिन कम बताते हुए परिजनों से दो यूनिट रक्त की मांग की और ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस पर परिजन रक्त लेने चले गए। इस बीच उन्होंने जच्चा का ऑपरेशन कर दिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जब वह रक्त लेकर आए तो डॉक्टर ने जच्चा को रेफर कर दिया। इस पर परिजन उसे मुरादाबाद ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तौड़ दिया। इस पर परिजन दोबारा उसे निजी अस्पताल ले आए और शव वहां रखकर गलत ऑपरेशन का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।