देश
यूरिया अब 45 किलो की जगह 40 किलो का होगा बैग…
नई दिल्ली। सरकार ने यूरिया का वजन एक बार फिर घटा दिया है। अब ये 40 किलो की पैकिंग में आएगी। बता दें अब नीम कोटेड यूरिया 45 किलो की जगह सल्फर कोटेड यूरिया 40 किलो के बैग में आएगी। वहीं कीमत पुरानी यानि 266.50 (GST सहित) ही रखी गई है। उर्वरक निर्माता कम्पनियों को इस बारे में पत्र जारी किया गया है।