बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में जलागम विभाग के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन
कम्पोजिट खाद निर्माण हेतु कम्पोस्ट यूनिट का लोकार्पण

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : बदलापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महमूदपुर में जलागम विभाग के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एक विशेष जलागम विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के अंतर्गत वॉटर शेड यात्रा की गयी। और गोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मलित होकर यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्नतशील किसानों को सम्मानित किया गया और भूमि संरक्षण की शपथ दिलायी गयी।
कम्पोजिट खाद निर्माण हेतु कम्पोस्ट यूनिट का लोकार्पण
योजन के इस आयोजन के साथ ही अन्य कई बड़े कदम उठाये गए। कम्पोजिट खाद निर्माण हेतु वर्मी कम्पोस्ट यूनिट का लोकार्पण किया गया। कम्पोस्ट यूनिट के लोकार्पण के आलावा पर्यावरण के सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण भी किया गया।
बहुत से कार्यकर्ता और अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर उप कृषि निदेशक हिमांशु पाण्डेय, पीडी आत्मा रमेश यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम और द्वितीय, सत्यनारायण सिंह, ग्राम प्रधान संजय सिंह, रणजीत सिंह, अजय रजक आदि मौजूद रहे।