प्रदेश में गहराए बिजली संकट को लेकर आआप ने भाजपा सरकार को घेरा
भिवानी । आम आदमी पार्टी की हरियाणा इकाई ने प्रदेश में गहराए बिजली संकट को लेकर वर्तमान सरकार को घेरा। बिजली को लेकर राज्यभर में आंदोलन शुरू करने की आआप पार्टी ने घोषणा की है। आआप के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पवन हिंदुस्तानी एवं जिला अध्यक्ष गीता श्योराण लाखलाण ने बताया कि हरियाणा में भी पार्टी पंजाब की तर्ज पर बिजली आंदोलन को शुरू करेगी, इसकी शुरुआत 9 जुलाई को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पंचकूला से करेंगे।
आआप जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में आआप के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पवन हिंदुस्तानी एवं जिला अध्यक्ष गीता श्योराण लाखलाण ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने अदाणी को फायदा पहुंचाने के लिए अप्रैल में 11.55 रुपये प्रति यूनिट, मई में 8.13 रुपये प्रति यूनिट और जून में 7.30 रुपये प्रति यूनिट की दर से महंगी बिजली खरीदी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार 2008 में हुए समझौते के हिसाब से बिजली खरीदनी चाहिए थी। जब अदाणी के ऊपर चारों तरफ से संकट गहराने लगा तो उसको फायदा पहुंचाने के लिए ये साजिश रची और पूरे हरियाणा के उपभोक्ता पर इसका भार पड़ा। आआप पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश में बिजली संकट से गृहिणी, किसान, दुकानदार और उद्योगपति सभी परेशान हैं। बिजली समस्या से दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
आम आदमी पार्टी का नारा है नो कट नो बिल 24 घंटे फ्री बिजली। आप इस व्यवस्था को बदलने के लिए हरियाणा में आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली समस्या पर वर्तमान सरकार का कोई ध्यान नहीं है।