देश

स्टूडेंट की समस्याओं को लेकर एबीवीपी ने प्रदर्शन कर कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

झालावाड़ । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से विद्यालयों व महाविद्यालय की समस्याओं के समाधान के लिए मिनी सचिवालय में प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

जिला संयोजक राहुल गुर्जर ने बताया कि पीजी कॉलेज झालावाड़ का सबसे बड़ा महाविद्यालय हैं। यहां संपूर्ण सुविधा युक्त स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट बने, लाइब्रेरी में लाइब्रेरियन लगे व पर्याप्त सुविधाओं से लेस आधुनिक लाइब्रेरी बने, चित्रकला व भौतिक विज्ञान एमएससी से शुरू हो, बीए, बीएससी बी.कॉम प्रथम वर्ष में सीटों और सेक्शन बढ़ाई जाए, खाली पदों पर शिक्षकों की पूर्ति की जाए वहीं स्थाई प्रिंसीपल की नियुक्ति की जाए। उन्होंने बताया कि राजकीय कन्या सावित्रीबाई फुले छात्रावास में 70 छात्रा रहती हैं। इनके लिए छात्रावास में पर्याप्त जल व्यवस्था नहीं है। वहां नल कनेक्शन किया जाए या कोई अन्य व्यवस्था की जाए। जिले का एक मात्र गर्ल्स कॉलेज होने के बावजूद भी वहा एमए कक्षाएं ही हैं। कालेज में एमएससी भी प्रारंभ की जाए। कालेज एकांत क्षेत्र में होने के बावजूद वहां कोई सुरक्षाकर्मी नहीं रहता है। इससे छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार होने की संभावना बनी रहती हैं, जिले में अनेक स्कूल है। जहां पर अधिकतर शिक्षकों की कमी बनी हुई हैं। वहां पर जल्द से जल्द शिक्षकों की पूर्ति की जाए। अधिकतर स्कूलों में पानी की व्यवस्था नहीं है वहां पर वाटर कूलर यानी अन्य स्रोतों से पानी की व्यवस्था की जाए। खानपुर में शहीद श्रीमुकुट बिहारी मीना गवर्नमेंट कॉलेज खानपुर में खाली प्रिंसिपल के पद सहित अन्य चार प्रोफेसरों के पदों पर नियुक्ति की मांग की गई है।

इस अवसर पर झालावाड़ बारां विभाग संयोजक योगेंद्र नागर, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अंकित देव गुर्जर, पीजी कॉलेज झालावाड़ छात्रसंघ अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह राठौड़ , छात्रसंघ अध्यक्ष जानवी श्रृंगी ,उपाध्यक्ष रवि मेघवाल महासचिव राहुल फागणा नगर सहमंत्री ललित नागर , निखिल गुर्जर ,रामेश्वर सिंह चौहान, धर्मराज वर्मा, राजेश राठौर, देवेंद्र सिंह , भावना सेन, अनिल शर्मा, इंदर सिंह, गोविंद सेन, अभय सिंह हर्षवर्धन, मनोज शर्मा, प्रकाश कुमावत, धनराज, राजेंद्र ,कपिल, हरिओम, राहुल गौतम ,प्रेम गुर्जर आदि छात्र व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button