खेल
पोडोरोस्का को हराकर चेन्नई ओपन के फाइनल में बनाई जगह
चेक गणराज्य की लिंडा फ्रुविरतोवा ने शनिवार को यहां चेन्नई ओपन डब्ल्यूटीए 250 टेनिस टूर्नामेंट के एकल सेमीफाइनल में अर्जेंटीना की नादिया पोडोरोस्का को हराकर फाइनल में जगह बनाई। सत्रह साल की दुनिया की 130वें नंबर की खिलाड़ी फ्रुविरतोवा ने पोडोरोस्का को दो घंटे और 53 मिनट में 5-7, 6-2, 6-4 से हराकर पहली बार डब्ल्यूटीए टूर स्तर की प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। करीबी सेमीफाइनल मुकाबले में निर्णायक सेट में फ्रुविरतोवा ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए महत्वपूर्ण अंक जीते।