मनोरंजन
अजय देवगन-तब्बू की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’जून में होगी रिलीज…
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री तब्बू की आने वाली फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ जून में रिलीज हो सकती है। बॉलीवुड निर्देशक नीरज पांडे अपनी आने वाली फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ अपने पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है। ‘औरों में कहां दम था, रोमांटिक म्यूजिकल लव स्टोरी है।
नीरज पांडे ने कहा कि यह फिल्म जून में रिलीज होगी। हम फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा करने के लिए हम जल्द ही एक टीजर और ट्रेलर लाएंगे’। फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ पहले 26 अप्रैल, 2024 को रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म में अजय देवगन ,तब्बू जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर समेत कई कलाकार हैं।