मनोरंजन
मुश्किल में अक्षय कुमार और फिल्म राम सेतु की टीम
अक्षय कुमार-स्टारर फिल्म राम सेतु एक बार फिर से चर्चा में हैं। पिछले काफी समय से बॉलीवुड की फिल्में लगातार बायकॉट का सामना कर रही हैं लेकिन रामसेतु को लेकर कोई सोशल मीडिया ट्रेंड नहीं बल्कि कानूनी लड़ाई है।भाजपा नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अब फिल्म के कथित फर्जीवाड़े के लिए फिल्म की टीम को कानूनी नोटिस भेजा है। आगामी फिल्म की टीम में अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा शामिल हैं, और इन सभी को फिल्म में तथ्यों को ‘विकृत’ करने के लिए कानूनी नोटिस मिला है। सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने अक्षय और आठ अन्य को ‘बौद्धिक संपदा अधिकार’ सिखाने के लिए नोटिस भेजा है।