आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बने बेटी के माता-पिता
अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता रणबीर कपूर रविवार को एक बेटी के माता-पिता बन गए। आलिया (29) और रणबीर ने इंस्टाग्राम पर एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी। आलिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘हमारे जीवन की सबसे बड़ी खुशखबरी: हमारे बच्चे का जन्म हो गया है… और वह कितनी प्यारी बच्ची है। हम माता-पिता बन गए हैं, जिससे हमारी खुशी का ठिकाना नहीं है।’’ आलिया और रणबीर की इस साल अप्रैल में शादी हुई थी। आलिया ने दक्षिण मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया।
अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर और जोया अख्तर समेत फिल्म जगत की कई हस्तियों और प्रशंसकों ने आलिया-रणबीर को माता-पिता बनने की बधाई दी। अक्षय ने आलिया के पोस्ट पर लिखा, ‘‘बधाइयां, आलिया एवं रणबीर। बेटी के जन्म से बड़ा सुख दुनिया में और कोई नहीं। आप सभी के लिए शुभकामनाएं।’’
करीना कपूर खान ने लिखा, ‘‘मेरी छोटी आलिया, उससे मिलने को उत्सुक हूं।’’ फिल्म निर्माता करण जौहर ने आलिया-रणबीर की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की।






