अमित शाह आज तेलंगाना के चेवेल्ला में विजय संकल्प रैली को करेंगे संबोधित

हैदराबाद। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के चेवेल्ला में आज (रविवार) पार्टी की विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। प्रदेश भाजपा कार्यालय की विज्ञप्ति के मुताबिक शाह अपराह्न साढ़े तीन बजे शमशाबाद एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहां से अपराह्न 03ः50 बजे नोवाटेल होटल जाएंगे। शाम चार बजे फिल्म आरआरआर के नाटू-नाटू गाने के आस्कर अवार्ड विजेता टीम के सम्मान समारोह में भाग लेंगे। इस दौरान लेखक केवी विजयेन्द्र प्रसाद,निर्देशक एसएस राजमौली, संगीतकार एमएम कीरवानी के साथ ही फिल्म के कलाकार जूनियर एनटीआर तथा अभिनेता रामचरण को सम्मानित करेंगे। गृहमंत्री शाह शाम 05ः15 बजे नोवाटेल होटल से चेवेल्ला रवाना होंगे। चेवेल्ला में शाम छह बजे विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। वो शाम 07ः50 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।