देश

अमृतपाल सिंह की ‘तमन्ना’ रह गई अधूरी

चंडीगढ़। कट्टर अलगाववादी और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की खतरनाक ‘तमन्ना’ अधूरी रह गई। आज सुबह गिरफ्तार किया गया अमृतपाल चाहता था पंजाब का युवा उसके खालिस्तान की मांग के अभियान से जुड़े। इसके लिए अमृतपाल ने आनंदपुर खालसा फोर्स का गठन भी किया। अमृतसर के गांव जल्लुपुर खेड़ा में अमृतपाल के ठिकानों से पुलिस एकेएफ लिखी जैकेट व हथियार बरामद कर चुकी है। इस गांव में अमृतपाल व उसके करीबियों के घरों के बाहर बाकायदा एकेएफ भी लिखा हुआ था।

अमृतपाल सबसे पहले 23 फरवरी को चर्चा में आया, जब उसने अजनाला में अपने करीबी तूफान सिंह को छुड़ाने के लिए हजारों समर्थकों के साथ थाने पर हमला किया। इस हमले में 6 पुलिसकर्मी जख्मी हुए। इसके बाद उसने इंटरव्यू में अलग खालिस्तान की मांग कर डाली। इतना ही नहीं अमृतपाल ने देश के गृहमंत्री को भी धमकी दी।

अमृतपाल के समर्थक उसकी तुलना खालिस्तानी आतंकवादी भिंडरावाले से करते हैं। सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिले थे कि अमृतपाल सिंह नशामुक्ति केंद्रों और गुरुद्वारे का इस्तेमाल हथियार जमा करने और युवाओं को आत्मघाती हमले के लिए तैयार करने के लिए कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button