शादी समारोह में जा रहे युवक की अज्ञात वाहन ने ली जान
जोधपुर । शहर के कुड़ी भगतासनी पुलिस थाना क्षेत्र इसरो के सामने रात को किसी वाहन चालक की लापरवाही से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वह शादी समारोह में जा रहा था। पुलिस ने मृतक के रिश्तेदार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। शव को कार्रवाई के उपरांत परिजन के सुुुपुर्द कर दिया गया।
कुड़ी थाने के हैडकांस्टेबल शंकरलाल ने बताया कि बाबा रामदेव नगर झंवर रोड डालीबाई मंदिर के पास हाल गुजरात निवासी 30 वर्षीय संजय पुत्र मोतीराम बनमाली यहां जोधपुर अपने रिश्तेदारी में शादी समारोह में आया था। वह अपनी बाइक लेकर रात को शादी समारोह में जाने के लिए कुड़ी इसरो के सामने से निकल रहा था। तब किसी वाहन चालक ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गया। जिसे बाद में अस्पताल ले जाया गया। मगर उसकी मौत हो गई। इस बारे में उसके रिश्तेदार ममेरे भाई बाबा रामदेव नगर झंवर रोड डालीबाई मंदिर के पास रहने वाले अश्विनी कुमार की तरफ से अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी गई। हैडकांस्टेबल शंकरलाल के अनुसार शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया गया है। अज्ञात वाहन चालक का पता लगाया जा रहा है।