कोलकाता मेट्रो में फिर आत्महत्या की कोशिश, सेवाएं बाधित
कोलकाता । कोलकाता मेट्रो में सोमवार सुबह एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। घटना शोभाबाजार-सूतानुटी मेट्रो स्टेशन की है। इस घटना के कारण मेट्रो सेवाएं लगभग 33 मिनट तक आंशिक रूप से बाधित रहीं।
कोलकाता मेट्रो सूत्रों के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब 11:45 बजे एक व्यक्ति शोभाबाजार-सूतानुटी मेट्रो स्टेशन पर खड़ा था। जैसे ही ट्रेन आई, वह उसके सामने कूद गया। घटना को भांपते हुए ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया। सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंच गया। युद्धकालीन प्रयास से व्यक्ति को बचा लिया गया। खबर लिखे जाने तक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई थी। यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उक्त व्यक्ति ने किस वजह से आत्महत्या की कोशिश की।
घटना की वजह से मेट्रो यातायात कुछ देर के लिए बाधित हुआ। इस दौरान केवल सेंट्रल से कवि सुभाष और दमदम से दक्षिणेश्वर तक मेट्रो सेवाएं बहाल रहीं । दोपहर 12:18 बजे मेट्रो सेवा पूरी तरह सामान्य हो सकी।