देश

स्वास्थ्य विभाग में नवनियुक्त कर्मचारियों को दिए नियुक्ति पत्र

चंडीगढ़ । पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मार्च 2022 से अब तक नौजवानों को 29 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां दी गई हैं। अभी भी अलग-अलग विभागों में भर्ती प्रक्रिया चल रही है।

मंगलवार को चंडीगढ़ में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, मेडिकल शिक्षा एवं अनुसंधान और सहकारिता विभाग के नये चुने दो साै उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपने के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आआपा) सरकार ने नौजवानों को रोज़गार देने की गारंटी दी थी और यह बहुत संतोषजनक बात है कि अब तक 29 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं, जबकि पिछली सरकार के समय पढ़े-लिखे नौजवान बेरोजगारी का दुख भोगते थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस म्यूनिस्पिल भवन में मैं हफ़्ते में दो बार नौजवानों को नियुक्ति पत्र सौंपने के लिए आता हूं, जिस कारण इस भवन को ‘नियुक्ति भवन’ भी कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग विभागों में भर्ती चल रही है, जिससे और नौजवानों को भी जल्दी ही नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। नये चुने उम्मीदवारों को सरकार के परिवार का हिस्सा बनने के लिए बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने उनको अपनी ड्यूटी तन-मन और लगन के साथ निभाने के लिए कहा जिससे कामकाज के लिए उम्मीदों के साथ उनके पास आने वाले लोगों को किसी किस्म की परेशानी का सामना न करना पड़े।

नौजवानों को क्रमवार नियुक्ति पत्र सौंपने का ज़िक्र करते हुए भगवंत मान ने कहा कि समूची भर्ती प्रक्रिया केवल मेरिट, निष्पक्षता और पारदर्शी ढंग से पूरी की जा रही है जिससे किसी तरह की कानूनी रुकावट न आए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक एक भी नौकरी के लिए किसी तरह की अदालती चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि एक नौजवान पहले क्लर्क भर्ती हुआ, उसके बाद मेहनत करके ऐसिस्टैंट लाईनमैन बना और उसके बाद एसडीओ नियुक्त हुआ है।

स्वास्थ्य क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को और मज़बूत करने की वचनबद्धता को दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं में स्टाफ बहुत काबिल है परन्तु अपेक्षित साजो-सामान न होने के कारण लोगों को स्वास्थ्य सहूलतें नहीं मिल रही थीं परन्तु अब सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र को प्रमुखता दी जा रही है।

‘सरकार तुहाडे द्वार’ प्रोग्राम को पंजाब भर में लागू करने का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हफ़्ते में दो बार डिप्टी कमिशनर और अन्य स्टाफ गांवों के दौरे करके लोगों की समस्याओं का मौके पर निपटारा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button