देश
आर्किटेक्ट विनोद सिंह और राजकुमार पाहन ने कोर्ट में किया सरेंडर

रांची । भूमि घोटाला मामले के आरोपित एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सहयोगी आर्किटेक्ट विनोद सिंह और इसी केस के दूसरे आरोपित राज कुमार पाहन ने रांची पीएमएलए की विशेष कोर्ट में गुरुवार काे सरेंडर कर दिया है। इसके साथ ही कोर्ट में एक लाख के बॉन्ड भी जमा किये, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। इससे पहले दोनों ने अपनी अग्रिम जमानत की अर्जी वापस ले ली थी।
ईडी ने हेमंत सोरेन से जुड़े भूमि घोटाला मामले में प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन (पीसी) दायर की है, जिसमें विनोद सिंह और राजकुमार पाहन को भी अभियुक्त बनाया गया है। ईडी की पीसी पर कोर्ट ने संज्ञान भी ले लिया है, जिसके बाद राजकुमार और विनोद पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। हालांकि कोर्ट में बॉन्ड जमा किए जाने के बाद अब इन्हें राहत मिली है।






