देश

शिवसेना ने की बारिश से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग

जम्मू  । शिवसेना बालासाहेब ठाकरे की जम्मू-कश्मीर इकाई की नीतियों और विचारों से प्रभावित होकर अलग-अलग स्थानीय पार्टियों के करीब एक दर्जन लोगों ने शिवसेना का दामन थामा। पार्टी प्रदेश कार्यालय में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश प्रमुख मनीष सहनी ने इन सदस्यों का शिवबंधन से स्वागत किया।

इसके साथ ही मनीश साहनी ने जम्मू.कश्मीर के उपराज्यपाल से प्रदेश में अचानक बदले मौसम के मिजाज से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने एवं किसानों को उचित राहत देने के तत्काल निर्देश जारी करने की मांग की गई।

साहनी ने कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से पूरे क्षेत्र के किसानों को गेहूं और अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है। बढ़ती महंगाई और मंदी से जूझ रहे किसानों के लिए गहरा संकट खड़ा हो गया है। सरकार ने अभी तक प्राकृतिक आपदा का संज्ञान नहीं लिया है। साहनी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में शिवसेना किसान भाइयों के साथ खड़ी है और उन्हें उचित मुआवजा दिलानूका हर संभव प्रयास करेंगें।

वहीं साहनी ने ए पार्टी में शामिल हुए शिव कुमार शर्मा को सलाहकार समिति के अध्यक्ष तथा राज कुमार बसन को कार्यकारी अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। साहनी ने कहा कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के मार्गदर्शन और जनता के समर्थन से जम्मू.कश्मीर की विधानसभा में पहली बार शिवसेना का झंडा फहराया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button