गाड़ी सर्विस करने के दौरान सेना के जवान की करंट की चपेट में आने से मृत्यु
बाड़मेर । जालीपा कैंट में गाड़ी सर्विस करने के दौरान एक सेना के जवान की करंट की चपेट में आ जाने से मृत्यु होने का मामला सामने आया है। उसके साथी हॉस्पिटल लेकर आए। वहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जवान की बॉडी को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
हेड कांस्टेबल गुलाब खान के मुताबिक उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिला निवासी दिवाकर (35) पुत्र रामसराय बाड़मेर के जालीपा कैंट में नायक पद पर तैनात था। रविवार शाम को कैंट के अंदर गाड़ियों की सर्विस करने के दौरान नायक दिवाकर करंट की चपेट में आ गया। सेवा के जवान एबुलेंस से हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। लेकिन वहां पर जवान ने दम तोड़ दिया। जानकारी मिलने पर ग्रामीण थाना पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। पुलिस ने जवान का पार्थिव शरीर मेडिकल कॉलेज की हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया।