देश

जीत की संभावना के अधार पर होगा प्रत्याशी का चयन:अशोक गहलोत

नई दिल्ली। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने शनिवार को पार्टी के संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि टिकट वितरण की पूरी प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है तथा जीत की संभावना के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन होगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी ने सभी 200 सीट के बारे में चर्चा की।

स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई और इसके सदस्यों के अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता सीपी जोशी और कुछ अन्य नेता इस बैठक में शामिल हुए। बैठक से पहले गहलोत ने कहा कि टिकट का वितरण सर्वेक्षण से मिली जानकारी के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार के खिलाफ कोई लहर नहीं है। हमसे लोगों को कोई शिकायत भी नहीं है।

अगर विधायक से किसी को शिकायत है…..तो सर्वेक्षण रिपोर्ट है। सर्वेक्षण के फीडबैक पर सबकुछ निर्भर करेगा।’’ बैठक के बाद डोटासरा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सभी सीट के लिये प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जो नाम आए थे, उनसे और सर्वेक्षण में आए नामों को मिलाकर चर्चा हुई। सभी सीट के संबंध में चर्चा हुई। अभी चर्चा जारी रहेगी। केंद्रीय चुनाव समिति जब बुलाएगी, तो हम आएंगे।’’ उन्होंने कहा कि 17 अक्टूबर को स्क्रीनिंग कमेटी की फिर से बैठक होगी। राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीट पर 25 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button