देश
बीजीपीएम प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

कार्शियांग । पहाड़ में 22 साल बाद पंचायत चुनाव होने जा रहा है। पंचायत चुनाव में पहाड़ की सभी पार्टी अपनी दावेदारी पेश करने को तैयार है। इस बीच मंगलवार को भारतीय गोर्खा प्रजातांत्रिक मोर्चा (बीजीपीएम) के प्रत्याशियों ने पार्टी अध्यक्ष अनित थापा के नेतृत्व अपना नामांकन दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने से पहले कार्शियांग से एक विशाल रैली निकाली गई जो बीडीओ कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुई। जिसके बाद बीजीपीएम के सभी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। आज बीजीपीएम ने गोरखालैंड टेट्रियल एडमिनिस्ट्रेटर (जीटीए) क्षेत्र के सभी जगहों में पंचायत चुनाव लड़ने के लिए अपने प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल किए है। उल्लेखनीय है पहाड़ में 22 साल बाद पंचायत चुनाव हो रहा है।