पौधरोपण कर भारत विकास परिषद ने मनाया 61वां स्थापना दिवस
जालौन । भारत विकास परिषद के 61वें स्थापना दिवस पर उरई के बृज कुंवर देवी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल में सोमवार को पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर एक गोष्ठी भी अयोजित हुई इसमें इं. अजय इटोरिया ने स्थापना दिवस पर कहा कि भारत विकास परिषद समाज के प्रबुद्ध, संपन्न एवं प्रभावी व्यक्तियों का एक गैर राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, राष्ट्रीय संगठन है।
भारत विकास परिषद का उद्देश्य है कि समाज के उच्च, प्रबुद्ध एवं संपन्न वर्ग को सुसंगठित कर उनके हृदय में समाज के वंचित, असमर्थ एवं अशिक्षित वर्ग के प्रति संवेदनशीलता का भाग जागरण कर, उनके प्रति अपना मानवीय दायित्व समझकर निस्वार्थ सेवा हेतु तत्पर करना एवं भावी पीढ़ी को सुसंस्कारित करना। जिससे वो भविष्य में देश के श्रेष्ठ नागरिक बनकर समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में देश का सकारात्मक नेतृत्व करने में सक्षम और समर्थ बन सके।
इस अवसर पर मुख्य शाखा के अध्यक्ष राजेश निगोतिया, सचिव प्रवीण गुप्ता, भूपेंद्र गुप्ता अध्यक्ष गहाई सेवा मण्डल, ऊषा निरंजन महिला संयोजिका प्रान्तीय उपाध्यक्ष लखन लाल चन्दईया, जिला सम्वन्यक चन्द्र भान गुप्ता, अनरूद्ध गुप्ता, प्रमोद कठिल, रवि इटौरिया, विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा श्रीखंडे, उप प्रधानाचार्य आशीष तिवारी सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा।