जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग, भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन

भिवानी । स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मंगलवार को भारतीय किसान संघ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री जय प्रकाश बराला एवं जिलाध्यक्ष अजमेर तालू ने किया।
बैठक में प्रांत टोली से आए प्रदेश मंत्री महिपाल बड़दू ने कहा कि बीते दिनों हुई बरसात के कारण जल भराव की भारी समस्या बनी हुई है, जिसके कारण किसानों के घर तक ढ़ह गए हैं। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह किसानों की मदद के हाथ बढ़ाते हुए उचित मुआवजा दे। इसके उपरांत जल भराव के कारण बर्बाद हुई फसलों की एवज में किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपते हुए संघ के जिला मंत्री जय प्रकाश बराला एवं जिलाध्यक्ष अजमेर तालु ने कहा कि अत्याधिक बरसात के कारण प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के उद्देश्य से उन्हें 40 हजार रूपये प्रति एकड़ मुआवजा दिए जाने जाना चाहिए।