अमिताभ बच्चन की जिंदगी के सबसे बड़े फैक्ट्स
अमिताभ बच्चन का असल नाम अमिताभ श्रीवास्तव है। सिनेमा के महानायक का जन्म 11 अक्टूबर 1942 में हुआ था। एक कवि के बेटे अमिताभ आज सिनेमा के सबसे नामचीन सितारों में से एक हैं। शाहरूख खान, सलमान खान जैसे बड़े-बड़े सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को अपनी प्रेरणा कहते हैं। एक लंबे संघर्ष का रास्ता तय करके अमिताभ बच्चन जी ने सिनेमा की दुनिया में अपना नाम हमेशा के लिए अमर किया हैं। अमिताभ बच्चन ने सिनेमा की आधुनिक पीढ़ी के सितारों के साथ भी काम किया है। हर उम्र के एक्टर-एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन को ‘ग्रेट अमिताभ बच्चन’ माना हैं। अमिताभ बच्चन ने अपनी कला को केवल अभिनय तक की सीमित नहीं रखा है बल्कि उन्होंन कई कविताएं भी लिखी और पढ़ी, कई अंग्रेजी और अन्य भाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करने के लिए भी उन्होंने अपनी आवाज दी। फिल्मी दुनिया के साथ साथ उनके राजनीतिक ताल्लुकात भी काफी अच्छे थे। उनकी पत्नी जया बच्चन समाजवादी पार्टी की सांसद हैं।