देश

भाजपा जिला प्रभारी ने हांसी में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ की चर्चा

हिसार । भाजपा जिला प्रभारी एवं पूर्व मनीष ग्रोवर ने कहा है कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की नौ वर्ष की उपलब्धियां जगजाहिर है। पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व विस्तारक जहां भी जा रहे हैं, जनता इनकी बात सुनने को आतुर है और हम कह सकते हैं कि केन्द्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनना निश्चित है।

मनीष ग्रोवर शनिवार को हांसी विश्राम गृह में हांसी विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में विस्तारकों को एक विधानसभा क्षेत्र से दूसरे विधानसभा क्षेत्र में भेजने पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि दो दिन तक हिसार जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठकें ली गई है।

बैठक में मुख्य रूप से विस्तारकों को एक विधानसभा से दूसरे विधानसभा क्षेत्र में भेजना, मोदी सरकार की नौ साल की गतिविधियों से रूबरू करवाने व कार्यकर्ताओं को हर जानकारी से अपडेट करवाने पर चर्चा हुई।

मनीष ग्रोवर ने कहा कि केन्द्र सरकार की पहल पर वन नेशन, वन इलेक्शन की योजना देशहित में है और यदि यह योजना सिरे चढ़ जाती है तो आए दिन होने वाले चुनावों से निजात मिलेगी और एक साथ चुनाव होने से अलग-अलग चुनावों की वजह से जनता पर पड़ने वाले भार से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की पहल पर शुरू हुई इस योजना को सिरे चढ़ाने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है।

बैठक को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. डीपी वत्स, विधायक विनोद भ्याणा एवं जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र ने पूरे कार्यक्रम का विस्तार से ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि विस्तारकों के एक विधानसभा से दूसरे विधानसभा क्षेत्र में जाकर प्रचार-प्रसार करने से कार्यकर्ता अपडेट होंगे और जनता को जानकारी मिलेगी।

जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह, जिला महामंत्री एडवोकेट धर्मवीर रतेरिया एवं प्रवीण पोपली, मंदीप मलिक, जिला उपाध्यक्ष अशोक कनौजिया एवं अशोक सैनी, मंडल पालक प्रवीण जैन एवं सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी, ब्लॉक समिति चैयरमैन नीलम गढ़ी, वाईस चेयरमैन दयानंद यादव, प्रेम वर्मा, जगदीश भाटिया सहित अन्य भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button