देश

भाजपा ‘मन की बात’ के नाम पर लोगों को ‘झूठ की बात’ से बेवकूफ बनाती है

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को लेकर मंगलवार को निशाना साधते हुए दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोगों को ‘झूठ की बात’ से बेवकूफ बनाती है। साल 2021 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रचंड जीत की दूसरी वर्षगांठ पर प्रदेश के लोगों को बधाई देते हुए बनर्जी ने अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त देने के लिए विपक्षी दलों से एकजुट होने का आग्रह किया।

2021 में चुनाव बाद भड़की कथित हिंसा में जान गंवाने वाले कार्यकर्ताओं की याद में भाजपा ने ‘श्रद्धांजलि दिवस’ मनाया और कहा कि वह राज्य में टीएमसी शासन द्वारा कथित रूप से संरक्षण प्राप्त भ्रष्टाचार और हिंसा के गठजोड़ को उखाड़ फेंकेगी। भाजपा ने मारे गए पार्टी कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि देने के लिए कोलकाता के बाबूघाट में हुगली नदी में ‘शहीद तर्पण’ भी आयोजित किया। बनर्जी ने एक वीडियो संदेश में दावा किया, “ भाजपा ‘मन की बात’ के नाम पर लोगों को ‘झूठ की बात’ से बेवकूफ बनाती है। भाजपा हर चुनाव से पहले वादे करती है और चुनाव के बाद उन्हें भूल जाती है।”

रविवार को प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का प्रसारण किया गया था। टीएमसी प्रमुख ने कहा, “ मैं सभी विपक्षी दलों से एकजुट होने का आग्रह करती हूं… जब सभी विपक्षी दल एक साथ आएंगे, तो भाजपा लड़ाई हार जाएगी और भारत विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ जंग जीत जाएगा।” ‘मां माटी मानुष दिवस’ पर सोशल मीडिया मंचों पर साझा किए गए वीडियो में बनर्जी ने कहा कि भाजपा की ‘जुमला सियासत’ को पूरे देश में हराने का वक्त आ गया है। टीएमसी 2021 में लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज हुई थी। विधानसभा चुनाव के नतीजे 2021 में दो मई को घोषित किए गए थे।

पार्टी दिन को ‘मां माटी मानुष दिवस’ के तौर पर मनाती है, जो टीएमसी का लोकप्रिय नारा है। मुख्यमंत्री ने कहा, “ 2011 में सत्ता में आने के बाद पिछले 12 वर्षों में हमने बंगाल को विकास के पथ पर अग्रसर किया है। हमें उम्मीद थी कि राज्य के बकाया के भुगतान से केंद्र सरकार से कुछ मदद मिलेगी, लेकिन वह उम्मीद धराशायी हो गई और कुछ लोग राज्य को बदनाम करने के लिए अफवाह फैला रहे हैं।” साल 2024 के लोकसभा चुनावों को बदलाव के लिए चुनाव बताते हुए टीएमसी प्रमुख ने दावा किया कि देश भर में अराजकता फैली हुई है।

बनर्जी ने ट्विटर पर कहा, “ मैं मां-माटी-मानुष की आभारी हूं, जिन्होंने आज ही के दिन 2021 में दुनिया को दिखाया कि लोकतंत्र में जनता से बड़ी कोई ताकत नहीं होती। मैं बंगाल के सभी लोगों को हमारे राज्य में लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए उनके निरंतर समर्थन के लिए बधाई देती हूं।” पश्चिम बंगाल भाजपा ने राज्य में चुनाव के बाद की हिंसा में मारे गए पार्टी कार्यकर्ताओं के बलिदान को याद करने के लिए प्रदर्शन आयोजित किया।

पार्टी ने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब भ्रष्ट टीएमसी शासन को लोकतांत्रिक तरीके से उखाड़ फेंका जाएगा। प्रदेश भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा, “ आप झूठ और झूठे वादों के जरिए लोगों को गुमराह कर सकते हैं, जैसे टीएमसी ने 2021 में किया था। लेकिन ऐसा एक या दो बार ही किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button