भाजपा झोंकने वाली है अपनी पूरी ताकत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के 9 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सरकार के कामकाज को लोगों तक पहुंचाने में जुटी हुई है। इसके साथ ही चुनावी राज्यों को साधने की भी कोशिश की जा रही है। छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। फिलहाल राज्य में कांग्रेस की सरकार है। यही कारण है कि भाजपा छत्तीसगढ़ में अपनी पूरी ताकत लगाने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक इस महीने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। इसको लेकर छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रमुख अरुण साव ने जानकारी दी।
अरुण साव ने क्या कहा
छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रमुख अरुण साव ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 जून को छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक सभा को संबोधित करेंगे, जबकि 30 जून को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ‘जनसंपर्क महा अभियान’ के तहत बिलासपुर जिले का दौरा करेंगे। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर 30 मई से 30 जून तक देश भर में अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत देश भर में 51 सभाएं होंगी। आपको बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को छत्तीसगढ़ में जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा था। छत्तीसगढ़ में भाजपा का रिकॉर्ड समय तक शासन में रही थी।
शराब घोटाला बड़ा मद्दा
छत्तीसगढ़ में भाजपा शराब घोटाले को बड़ा मुद्दा बना रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व तय करे कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पद पर बने रहने का अधिकार है या नहीं। पूर्व मुख्यमंत्री सिंह सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के उस दावे पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे जिसमें कहा गया कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के दौरान 4,400 करोड़ रुपये का शराब घोटाला हुआ था। कांग्रेस के आरोपों को लेकर सिंह ने पलटवार करते हुए कहा, ‘‘इससे बड़ा मजाक नहीं हो सकता। वह (बघेल) चार साल से मुख्यमंत्री के पद पर बैठे हैं। बार-बार एसआईटी का गठन किया जा चुका है।