देश
ठाकरे परिसर में हर घर तिरंगा अभियान काे लेकर भाजपा की बैठक आज
रायपुर । हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा की आज मंगलवार काे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में अहम बैठक है। भाजपा का यह यात्रा 11 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक आयाेजित की जाएगी। बैठक में हर घर तिरंगा, तिरंगा यात्रा अभियान को लेकर चर्चा की जाएगी।
प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक सुबह 11.00 बजे बैठक शुरू होगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, संगठन महामंत्री पवन साय, राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान और मंत्री ओपी चौधरी बैठक में शामिल होंगे। अभियान के संयोजक संजय श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।तिरंगा यात्रा के प्रदेश संयाेजक संजय श्रीवास्तव ने बताया कि इन कार्यक्रमाें में बच्चाें काे भी शामिल किया जाएगा ताकि वे राष्ट्रीय एकता की भावना से ओतप्रोत रहें।