भाजपा अध्यक्ष नड्डा आज से हिमाचल प्रदेश के तीन दिवसीय प्रवास पर
शिमला । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से हिमाचल प्रदेश के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। अपने प्रदेश दौरे के दौरान नड्डा बैठकों व रैलियों के जरिये अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को धार देंगे। हमीरपुर जिला में होने वाली प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।
प्रदेश भाजपा कार्यालय शिमला की विज्ञप्ति में कहा गया है कि नड्डा सबसे पहले जिला कांगड़ा के नूरपुर स्थित भाजपा कार्यालय ‘दीपकमल’ पहुंचेंगे, जहां से वे दो संगठनात्मक जिलों नूरपुर और पालमपुर भाजपा कार्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह जसूर चौक नूरपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
दोपहर को नड्डा ब्रजेश्वरी माता मंदिर और माता ज्वालामुखी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। जेपी नड्डा शाम 06:30 बजे हमीरपुर में प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप के साथ बैठक करेंगे। इसके पहले वे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल के साथ मुलाकात करेंगे। वे बिलासपुर में रात्रि विश्राम करेंगे।