उत्तर प्रदेश

17 नगर निगमों में खिलेगा भाजपा का कमल : धर्मपाल

प्रयागराज । भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा सिविल लाइन कार्यालय में नगर निगम की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मोदी एवं योगी की लहर चल रही है और उनके ही नेतृत्व में प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों में भाजपा का कमल खिलेगा।

रविवार को हुई बैठक में संगठन महामंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम अपने बूथ मैनेजमेंट के बल पर चुनाव जीतेंगे। इसके लिए सभी बूथ के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अपने-अपने बूथों पर डट जाएं और और घर-घर जाकर परिवारों में पर्ची पहुंचाएं और मतदान के दिन हनुमान की तरह बनकर मतदाता को घर से ले जाकर उन्हें मतदान स्थल पर पहुंचा कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान कराएं।

इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने संगठन महामंत्री का स्वागत किया। मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि बैठक में चुनाव के संदर्भ में किए गए कार्यों की समीक्षा हुई । आगामी कार्यों एवं दो मई को होने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को सफल बनाने की योजना बनाई गई। बैठक का संचालन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन कमलेश गौतम ने किया।

बैठक में प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, जिलाध्यक्ष गंगापुर अश्वनी दुबे, जिलाध्यक्ष यमुनापार विभव नाथ भारती, एमएलसी निर्मला पासवान, पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडे, अभिलाषा गुप्ता नंदी, डॉ कीर्तिका अग्रवाल, सुनील जैन, रणजीत सिंह, विभूति नारायण सिंह, वरुण केसरवानी, रमेश पासी, देवेश सिंह, राजेश सिंह पटेल, प्रमोद जायसवाल, अखिलेश सिंह, राघवेंद्र सिंह एवं चुनाव संचालन समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button