देश

मेहंदीपुर बालाजी के दर पहुंचे बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

Listen to this article

दाैसा । बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी रविवार को आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे, जहां उन्होंने परिवार के साथ स्वयंभू बालाजी दरबार की विशेष पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की। चौधरी के मंदिर पहुंचने पर ट्रस्ट सचिव एमके माथुर ने उनकी अगवानी की। इसके बाद उन्होंने गर्भगृह के सामने पहुंचकर बालाजी महाराज की पूजा अर्चना की। मंदिर के पंडितों ने उन्हें सोने के चोले का टीका लगाया व माला पहनाकर अभिनंदन किया। वहीं भैरवबाबा व प्रेतराज सरकार के भी दर्शन कर मनौती मांगी।

यहां पत्रकाराें से बात करते हुए उन्हाेंने कहा कि बालाजी महाराज में मेरी अटूट आस्था है और प्रार्थना करने आया हूं कि बिहार समेत पूरे देश में समृद्धि व खुशहाली आए। देश आगे बढ़े, दुनिया में सुपरपावर बने। तेजस्वी यादव की प्रस्तावित यात्रा में गमछा प्रतिबंधित करने के सवाल पर कहा कि लालू यादव का परिवार आतंक, गुण्डों, भ्रष्टाचार, गुण्डागर्दी व माफियाओं का प्रतीक है। ऐसे में वो हरा गमछा बांधकर गुण्डागर्दी करते रहे हैं। वो चाहते हैं सिर्फ गमछा उतार देंगे, लेकिन उनको अपने चरित्र का बदलाव करना चाहिए।

दर्शनों के बाद ट्रस्ट सचिव ने सम्राट चौधरी को सिद्धपीठ मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के महंत डॉ नरेशपुरी महाराज के सान्निध्य में चलाए जा रहे जनहित के कार्यो की जानकारी देकर प्रसादी भेंट की। इस दौरान एसडीएम यशवंत मीना, मानपुर डिप्टी एसपी दीपक मीना, तहसीलदार सुरेन्द्र, थाना इंचार्ज गौरव प्रधान सहित सुरक्षा के पुख़्ता बंदोबस्त रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button